पोर्ट ब्लेयर। पोर्ट ब्लेयर में इस वर्श दिपावली पर ध्वनि और वायु प्रदूशण पिछले वर्श की तुलना में काफी बेहतर रहा है। इस वर्श औसत एयर क्वालिी इंडेक्स 77 से घटकर 43.5 रह गया है। प्रदूशण को मापने के लिए पोर्ट ब्लेयर नगर पालिका परिशद कार्यालय तथा डाॅलीगंज में प्रदूशण मीटर लगाया गया था। इस दौरान 12 से 25 नवम्बर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स व ध्वनि स्तर को मापा गया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक अंडमान निकोबार प्रषासन ने वायु प्रदूशण को नियंत्रति करने के लिए विभिन्न कदम उठाए है। दीपावली के दौरान रात्रि आठ बजे से दस बजें के बीच पटाखा फोड़ने की अनुमति दी गई थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अंडमान निकोबार प्रदूशण नियंत्रक समिति ने अबरडीन बाजार में पोर्ट ब्लेयर नगर पालिका परिशद कार्यालय और डाॅलीगंज स्थित षिव मंदिर के निकट दीपावली के दिन दो जगहों पर वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किया गया था। चैबीस घंटे के आधार पर बारह नवम्बर से पच्चीस नवम्बर तक ध्वनि स्तर के साथ वरिवेष वायु गुणवत्ता की निगरानी की गई। गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता को परिभाशित करने और लोगों को वायु प्रदूशण की गंभीरता को समझाने के लिए बेहतर गंभीर तथा एक्यूआई में छह श्रेणियां है। इसमें न्यूनतम प्रभाव, संतोशजनक, मध्यम, खराब, बहुत खराब तथा गंभीर आदि षामिल है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग की ओर े कहा गया है कि यह विभाग द्वारा जन जागरुकता लाए जाने तथा जिला प्रशासन, अंडमान निकोबार पुलिस, षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों के सहयोगात्मक प्रयासों के कारण पिछले वर्श की तुलना में दीपावली पर वायु गुणवत्ता का परिणाम संतुश्टि से बेहतर पाया गया है।





