पोर्ट ब्लेयर। कार निकोबार जिले में कोरोना संक्रमण पर लोगों में जागरुकता लाने के लिए गुरुवार को माॅर्डन स्पोटर््स काॅम्प्लेक्स लपाथी कार निकोबार में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच निकोबार जिला पुलिस और तपोइमिंग इलेवन के बीच खेला गया।
क्रिकेट मैच का आयोजन कोविड-19 के सभी प्रोटोकाॅल का पालन किया गया। निकोबार जिला पुलिस ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया। मैच में अबुबकर को मैन आॅफ द मैच प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक विजय सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस दौरान कार निकोबार के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, एसडीपीओ अशोक विश्नोई, सहायक आयुक्त राधे श्याम ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सुरक्षा और सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
लोगों को चेहरे को ढकने के मास्क, हाथों को साफ करने के लिए साबुन या हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखने की बात कही।





