पोर्ट ब्लेयर। राजधानी में किसानों द्वारा नए कृषि बिल के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह के सिखों का साथ मिला है। सिख समुदाय ने किसानों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए सेल्यूलर जेल के सामने बैठ कर किसानों का समर्थन किया। सिख समुदाय ने किसानों के हित में आवाज बुलंद करते हुए सरकार से नए कृषि बिल को वापस लेने की मांग की।
किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे मनदीप सिंह ने कहा कि हम चाहते है कि केंद्र सरकार किसानों की बात सुने। किसानों की भलाई के लिए नए कृषि बिल में आवश्यक संशोधन करे। उन्होंने कहा कि इतनी ठंढ में हमारे किसान भाई सड़क पर बैठे है। लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि सरकार किसानों की बात सुने।
धरना प्रदर्शन कोविड 19 के सभी मानदंडों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था।





